Maharajganj

आशा कार्यकत्रियों की बैठक में डीएम ने गर्भवती स्त्री व शिशु मुत्यु पर जताई चिंता,एचआरपी महिलाओ को चिन्हित कर प्रत्येक माह जांच सुनिश्चित करने का निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज पर आशा कार्यकत्रियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में डीएम द्वारा मिशन इंद्रधनुष में ड्यू लिस्ट के अपडेशन, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थी भुगतान, आयुष्मान कार्ड लाभार्थी सूची, फाइलेरिया अभियान में सर्वे, संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान और एच.आर.पी.(हाई रिस्क प्रेग्नेंसी)  के बारे में चर्चा की गई। लाभार्थी भुगतान के संदर्भ में आशाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आशा अपनी डायरी में लाभार्थी का खाता संख्या, बैंक का नाम व मोबाइल नंबर जरूर नोट करें। उन्होंने बैठक में कहा कि गर्भवती स्त्री अथवा शिशु की मृत्यु अत्यंत दुखद है, इसलिए इस प्रकार की मृत्यु को रोकने हेतु सभी आशा कार्यकत्री एच.आर.पी. महिलाओं को चिन्हित कर  प्रत्येक माह उनकी जांच को सुनिश्चित कराने का प्रयास करें। एच.आर.पी. महिलाओं में खून, वजन, रक्तदाब (बीपी), पेशाब जैसी जांच को अवश्य करें।  आशा कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला की कम से कम 2 जाँच एमबीबीएस डॉक्टर से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी आशा यह प्रयास करें कि शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत तरीके से हो ताकि गर्भावस्था व  प्रसव के दौरान होने वाली मौतों को रोका जा सके। डीएम ने आशाओं को कम वजन के बच्चों के फॉलोअप को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 2.5 किलो से कम वजन के बच्चों को विशेष रूप से चिन्हित करें और उनकी जांच डॉक्टर से करायें।  सभी आशा कार्यकत्री कोविड-19 की तीसरी डोज अवश्य लगवा लें, ताकि कोविड की संभावित चौथी लहर में उन्हें कोई गंभीर समस्या न हो। उन्होंने 15-18 वर्ष के बच्चों को कोविड की दूसरी डोज और 12-14 वर्ष के बच्चों को कोविड की प्रथम डोज लगवाने हेतु आशा कार्यकत्रियों को विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। आशाओं के प्रयास से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य  सेवा देने में तो मदद मिलती ही है, स्वयं आशाओं को भी इंसेंटिव के रूप में आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। इसलिए सभी आशा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न कार्यक्रमो को पूर्ण सफल बनाने का प्रयास करें। डीएम  ने आशा डायरी का निरीक्षण भी किया। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. के.पी. सिंह सहित बी.पी.एम. महराजगंज व आशा कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज